संतकबीरनगर, मई 1 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय सुबखरी में तैनात सहायक अध्यापक पर वहां की प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पठन पाठन में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। इस आशय की शिकायत उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी से की तथा समस्या के निराकरण की मांग की। डीएम ने इस संबंध में बीएसए को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी कार्यालय पर आई कंपोजिट विद्यालय सुबखरी की प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलम पांडेय ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सुबखरी गांव की ही निवासी ममता तिवारी स्कूल में सहायक अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं। उनके द्वारा स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षकों को तरह तरह से उत्पीड़ित किया जाता है। कभी वह स्कूल के शिक्षकों का वीडियो बनाती हैं, तो कभी शिक्षकों के खिलाफ आईजीआरएस पर छद्म नामों से ...