लखीसराय, सितम्बर 10 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को निजी विद्यालय संचालक के बीच पोश अधिनियम विषय पर क्षमता निर्माण सत्र का आयोजन किया गया। उद्घाटन आईसीडीएस सह मिशन शक्ति नोडल बंदना पांडेय, डीपीएम डॉ मनोज कुमार सिन्हा, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, निजी स्कूल संघ सचिव रंजन कुमार एवं अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता बंदना पांडेय ने किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोश अधिनियम के तहत अपने अपने संस्थान में आंतरिक समिति का गठन कर महिलाओं के सशक्तीकरण में अपनी सहभागिता को शाम...