रांची, जून 23 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह से मुलाकात कर एनके क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनके एरिया सचिव सुनील कुमार सिंह ने किया। एमडी से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक में डकरा सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर की तैनाती, अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार, कार्मिक विभाग में पुरुष अधिकारियों की संख्या बढ़ाने और मजदूरों के आवास की जर्जर स्थिति को ठीक करने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इन मुद्दों पर सीएमडी ने सकारात्मक पहल का आश्वासन देते हुए कहा कि वेलफेयर कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से उसका उपयोग न होने के कारण समस्याएं बनी...