सहरसा, फरवरी 6 -- सहरसा, नगर संवाददाता । कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रेक्षागृह में वसंतोत्सव मनाया गया।उद्घाटन विधायक डॉ आलोक रंजन, डीएम वैभव चौधरी, एसडीओ प्रदीप कुमार झा, नजारत उप समाहर्ता सुरभि, कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा ने किया।जिला संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि वसंतोत्सव में गायन, वादन, नृत्य, काव्य गोष्ठी, चित्रकला, हस्तकला को शामिल किया गया है।स्थानीय सहित राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।विधायक ने कहा कि पहले सिर्फ कोसी महोत्सव हुआ करता था।आज महोत्सवों की झड़ी लगी है। महोत्सव संस्कृति से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर है। जिले में कलाकारों की कमी नहीं है। कलाकारों को महोत्सव में भाग लेने से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। डीएम ने कहा कि सरकार लोगों को स्थानी...