सोनभद्र, फरवरी 17 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक के कस्बा स्थित ग्राम निर्माण केंद्र बभनी परिसर में रविवार को दो दिवसीय ग्राम स्वराज्य प्रतिनिधि प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बनवासी सेवा आश्रम के हमारी भागीदारी योजना के तहत आयोजित प्रशिक्षण में 15 ग्राम स्वराज्य सभा के अध्यक्ष, मंत्री और ग्रामीण अगुवाओं ने प्रतिभाग किया। बभनी में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं की समाज और परिवार में भागीदारी, मनरेगा में काम, स्वच्छता, शौचालय का प्रयोग, पानी का सही सदुपयोग, जंगल बचाने और समाज, शासन, स्वशासन, स्वयं सहायता समूह के जरिए बचत जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधियों ने गांव ने किए जा रहे सामुदायिक विकास कार्यों की चर्चा की और युवाओं के पलायन उनकी जीवन शैली पर विचार रखे। विमल कुमार सिंह, केवला दुबे, जगत भाई ने स्थानीय संसाधनों क...