बोकारो, नवम्बर 11 -- बेरमो, प्रतिनिधि। फुसरो के अमलो क्षेत्रवासी समिति की बैठक सोमवार को की गई। अध्यक्षता सुनील महतो और हर्ष तुरी ने की संयुक्त रूप से की। विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम यानी अमलो परियोजना में आगामी योजनाओं और निर्माण कार्यों में स्थानीय संवेदकों (कॉन्ट्रैक्टर्स) को प्राथमिकता दी जाय। समिति के सदस्यों ने कहा कि इससे स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार का अवसर मिलेगा और कार्यों की गुणवत्ता पर भी बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी। सभी ने अपनी-अपनी राय रखी। टिंकू तिवारी, राहुल कुमार, चंदन राय, रामचंद्र कुमार, सोहन सिंह, मोहम्मद उस्मान, अरुण कुमार, संजय कुमार, भूषण कुमार, राजू निषाद, विक्की कुमार महतो, श्याम कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...