लखीसराय, जून 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में अब कांग्रेस पार्टी भी पूरी तरह एक्टिव हो गया है। इस बार कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र यानी मेनिफेस्टो कुछ अलग अंदाज में आने वाला है। पार्टी ने दावा किया कि हर विधानसभा के लिए अलग अलग घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। इसी कड़ी में सोमवार को पार्टी का दो सदस्यीय टीम लखीसराय पहुंचा। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के क्षेत्र में दोनों राष्ट्रीय नेता ने उन पर जमकर हमला किया। कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता करूणा सागर एवं सदस्य राजेश श्रेसिया ने जनता से सीधा संवाद किया। जिला मुख्यालय स्थित जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता का आयोजित कर बताया कि यह क्षेत्र डिप्टी सीएम का है फिर भी शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसी मूलभूत सुविधा की घोर कम...