नई दिल्ली, जुलाई 10 -- - नीति आयोग ने पेश किया राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषदों को सशक्त बनाने का रोडमैप - रिपोर्ट में राज्यों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की योजनाओं को अपने स्थानीय विकास लक्ष्यों से जोड़ने पर दिया गया जोर नई दिल्ली। विशेष संवाददाता राज्य सरकार को स्थानीय विकास लक्ष्यों को केंद्र में रखकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़ी योजनाओं को तैयार करना चाहिए। गुरुवार को नीति आयोग ने राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषदों को सशक्त बनाने का रोडमैप पेश किया और उससे जुड़ी रिपोर्ट जारी की गई। रिपोर्ट में कहा गया कि सभी परिषदें एक समान राष्ट्रीय ढांचे पर काम कर रही हैं, लेकिन उनके संचालन मॉडल, फंडिंग, मानव संसाधन और कार्यक्रमों में भारी विविधता है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है। रिपोर्ट का विमोचन आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, विज्ञान...