पीलीभीत, अप्रैल 25 -- समाधान विकास समिति के तत्वावधान में जहानाबाद इंटर कॉलेज जहानाबाद में राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जाने ग्राम पंचायत विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रबंधक डॉ. नरेश चन्द्र गंगवार ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का उद्देश्य पंचायत की भूमिका को प्रोत्साहित करना है। स्थानीय प्रशासन में जन भागीदारी को बढ़ावा देना और स्थानीय विकास में पंचायत की भूमिका को सम्मान देना है। प्रधानाचार्य रोहतास कुमार गंगवार ने ग्राम सभा और ग्राम पंचायत में अंतर बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव में निर्धारित वोटर ग्राम सभा का निर्माण करते हैं, जबकि चुने गए सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत बनाते हैं। विकास के लिए ग्राम पंचायत में अनेक समितियां का निर्...