कोडरमा, नवम्बर 11 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को मदनगुंडी में हुई। इसकी अध्यक्षता जिप सदस्य महादेव राम व संचालन जेकेएलएम नेता कृष्णा यादव ने किया। बैठक में लोगों ने कहा कि मदनगुंडी प्लाजा पूर्व में प्रशासन व संघर्ष समिति की प्रतिनिधियों के साथ हुए बैठक के समझौता को नहीं मान रही है और स्थानीय वाहनों से टोल वसूल रही है। लोगों ने कहा कि पूर्व में हुए समझौता में कोडरमा के जेएच-12 वाहन व पानी टैंकर को मुक्त रखने पर सहमति बनी थी, मगर इसका पालन नहीं किया जा रहा है लोगों ने कहा कि इसको लेकर 12 नवंबर की शाम प्लाजा के प्रतिनिधियों व संघर्ष समिति के लोगों के साथ एक बैठक होगी। अगर उक्त बैठक में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होता है, जो 27 नवंबर से आंदोलन होगा। बैठक में पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह...