दुमका, अक्टूबर 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुर्घटना के बाद भी टूटे पुल-पुलिया में न ही सूचना बोर्ड लगाए गए और न ही बैरिकेडिंग की गई। दुमका शहर में आधे दर्जन से अधिक पुल और पुलिया जर्जर हो चुके है। कई पुल और पुलिया में तो रैलिंग तक नहीं है। ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पुल और पुलिया की मरम्मत व रैलिंग लगाने के प्रति नगर परिषद के पदाधिकारी संवेदनशील नहीं है। वहीं मूसलाधार बारिश से शहर के सभी तालाबों में पानी लबालब भर आया है। तालाब के आसपास भी न ही खतरे की कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही बैरिकेडिंग की गई है। बता दें कि बुधवार को दुमका जिला में मूसलाधार बारिश हुई थी। मूसलाधार बारिश होने से नदी और नाले ऊफान पर है। शहर के बाइपास रोड स्थित एक जर्जर पुलिया के नीचे एक महिला फिसलकर गिर पड़ी थी और उसकी मौत हो गई थी। मृतक महिला सविता...