रामगढ़, अप्रैल 25 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ इकाई का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 8 सेवटा स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत रिफ्रैक्टरीज लिमिटेड प्लांट लिमिटेड रांची रोड, मरार महाप्रबंधक से मिला। इस दौरान 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। इसके तहत सेवटा ग्राम के ग्रामीण विस्थापितों को योग्यता अनुसार स्थाई एवं अस्थाई रूप से बहाली करने, ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने, ग्रामीणों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, स्कूल बस की सुविधा चालू, स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान करने, प्रदूषण पर नियंत्रण, आसपास क्षेत्र में लाईट की व्यवस्था, सुरक्षा प्रहरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने, खेलकूद एवं मनोरंजन आदि का साधन उपलब्ध कराने आदि मांग शामिल है। एक पखवारे के अंदर सभी समस्याओं का ...