लातेहार, नवम्बर 11 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित मगध संघमित्रा परियोजना क्षेत्र के अमरवाडीह गांव में आशीष ठाकुर की अध्यक्षता में ग्रामीणों एवं कंपनी प्रबंधन के बीच एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि फुलबसिया साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य पुराने कंपनी के जगह यूएसजी कंपनी को दिया गया है। जिसके कारण स्थानीय कई युवक बेरोजगार हो गए हैं। इस मुद्दे पर मगध कोलियरी से फुलबसिया कोल साइडिंग तक कोयला परिवहन कार्य कर रही यूएसजी कंपनी के इंचार्ज गौतम कुमार ने ग्रामीणों से संवाद किया। बैठक में ग्रामीणों ने स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग रखी। कंपनी प्रबंधन की ओर से इस पर सकारात्मक रुख अपनाया गया और स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने पर सहमति बनी। बैठक में महेंद्र गंझू,प्रदीप गंझू...