रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- सितारगंज, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शनिवार को सिडकुल के एक होटल में उद्यमियों के साथ बैठक कर स्थानीय युवाओं को रोजगार न देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक व आईटीआई पास युवकों को लेबर बनाकर शोषण न किया जाए। शनिवार को उद्यमियों के साथ बैठक में मंत्री बहुगुणा भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि रोजाना युवा उनके पास पहुंच रहे हैं। बता रहे हैं कि उद्योगों के गेट पर स्थानीय को नौकरी देने से साफ मना कर दिया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय को नौकरी देने से मना करने का वायरल वीडियो का भी जिक्र किया। मंत्री ने कहा कि 13 वर्षों से उद्योगों को अनुकूल वातावरण और सुविधाएं दी गईं, लेकिन स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित करना स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कंपनियों से रिक्त पदों की जानकारी सार्वजनिक कर योग्यता अन...