रांची, मई 19 -- पिपरवार, संवाददाता। भाजपा की 12 सूत्री मांगों को लेकर पिपरवार क्षेत्रीय प्रबंधन और भाजपा प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में वार्ता आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने की, जबकि संचालन स्टाफ ऑफिसर पर्सनल नागेश कुमार गोपाल ने किया। बैठक में भाजपा पिपरवार मंडल की ओर से विभिन्न स्थानीय मुद्दों को उठाया गया। मुख्य मांगों में लोकल सेल में 30 प्रतिशत कोयला आवंटित करने, आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, विवाह मंडप का निर्माण, बंद पड़ी कोयला खदानों में जल संग्रह कर पेयजल आपूर्ति और नया रेलवे फाटक बनाने जैसे प्रस्ताव शामिल थे। महाप्रबंधक संजीव कुमार ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए जल्द ...