रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- सितारगंज। पूर्व विधायक नारायण पाल ने सिडकुल की कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि तिवारी सरकार के तहत 70% आरक्षण के प्रावधान का पालन नहीं हो रहा है। पाल ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि योग्यतानुसार रोजगार दिलाने के लिए युवाओं के साथ संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे ले बर्बाद हो रही है। नशे के खिलाफ भी कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सितारगंज व शक्तिफार्म क्षेत्र के गांवों में जनसंवाद भी किया। यहां पूरन चौहान, आकाश अंसारी, सोमपाल, राजू अंसारी, फेमस अंसारी, जगदीश मौर्या मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...