बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- नुक्कड़ पर चुनाव : हरनौत आदर्श नगर स्थानीय मुद्दों को एजेंडे में देना चाहिए पूरी तरजीह जलजमाव व जाम अब तक नहीं बना चुनावी मुद्दा अस्पताल से चंडी मोड़ की दूरी महज 400 मीटर जाने में वाहनों को लगता है 20 मिनट सड़कों व फुटपाथों को कराना चाहिए पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत के आदर्श नगर इलाके में इस बार विधानसभा चुनाव की चर्चा हर नुक्कड़, चाय की दुकान और गलियों तक पहुंच चुकी है। लेकिन लोगों का एक ही सवाल है नेता चाहे किसी भी दल का हो, आखिर स्थानीय मुद्दे कब चुनावी एजेंडे में जगह पाएंगे? चाय की प्याली के साथ चर्चा करने वालों की जुबान पर था जलजमाव, जाम, अतिक्रमण और गंदगी के कारण शहर की बदहाल स्थिति। लोगों ने कहा कि हर बार वादे किए जाते हैं, पर स्थानीय समस्याएं जस की तस बनी रहती हैं। आदर्श नगर के बुजु...