सीवान, नवम्बर 24 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के बावनडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक सीवान में तकनीकी कौशल विकास पर आधारित बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम टेक्नोवेशन 2025 का समापन रविवार को हो गया। समापन प्रशिक्षण में ग्यारह प्रौद्योगिकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक प्रौद्योगिकी में से प्रथम तीन प्रतिभागियों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। 50 से अधिक छात्र, प्रशिक्षकों व सभी फैकल्टी सदस्यों ने 300 से अधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान कर अभूतपूर्व सफलता हासिल की। कार्यक्रम के दौरान छात्र प्रशिक्षकों ने घोषणा की कि वह स्थानीय बेरोजगार युवाओं को भी निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। बहरहाल, समापन सत्र के मुख्य अतिथि व एकमा विधायक मनोरंजन सिंह धूमल ने कहा कि बिहार के औद्योगिक परिदृश्य में बड़ा परिवर्तन आने वाला है। यह...