फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बस अड्डे पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। स्थानीय डिपो के अधिकारी उस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे है। इससे बसों की आय घटती जा रही है। बस अड्डे पर स्थानीय डिपो की बसों के आगे रुहेलखंड की बसें लगा दी गई। इससे यहां पर जमकर हंगामा हुआ और स्थानीय डिपो की कई बसें दो घंटे तक खड़ी रही इस पर यात्रियों ने भी हंगामा काटा। गुरुवार को स्थानीय डिपो के बस अड्डे पर जलालाबाद की स्टेशन इंचार्ज पर अन्य डिपो की बसों को आगे लगवाने का आरोप है। जब पूछताछ प्रभारी सुरजन ने इसका विरोध जताया तो जलालाबाद की स्टेशन इंचार्ज ने पूछताछ प्रभारी के साथ अभद्रता कर दी। जब सुरजन ने घटना का मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो जलालाबाद की स्टेशन इंचार्ज ने उनका मोबाइल छीन लिया इस पर यहां देर तक हंगामा होता रहा। रुहेलखंड डिपो के ...