पाकुड़, सितम्बर 25 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा मंगलवार को डाक बंगला परिसर में बने पंडाल परिसर में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की जमकर सराहना की। प्रतियोगिता का उद्घाटन जबरदाहा के पूर्व मुखिया योगेश मुर्मु, सुंदरपुर प्रधान माधव शील, समाजसेवी सुकुमार सेन, सुभाष रक्षित, विश्वजीत सेन, दीपक अग्रवाल व गोपाल दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में कुल 40 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए। इसमें जूनियर सिंगल डांस में लबली शील प्रथम, संचता दे द्वितीय व अर्पिता रुज को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह सीनियर सिंगल डांस में लक्ष्मी रुज को प्रथम, दीपांकर दाँ को...