लखनऊ, अप्रैल 23 -- दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने मंगलवार को अपनी आतिशी बल्लेबाजी से लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर दर्शकों का दिल जीत लिया। पिछले दो सत्रों में (लखनऊ सुपर जायंट्स) एलएसजी की कप्तानी राहुल के काम आई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने शानदार पारी खेली और टीम की जीत आसान की। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से एलएसजी को अहसास कराया कि उनका जाना टीम के हित में नहीं रहा। पिछले वर्ष सोशल मीडिया पर एलएसजी के पूर्व कप्तान केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के साथ खूब तस्वीरें वायरल हुई थीं। दोनों के बीच हुई तकरार सुखिर्यों में रही। इसी के चलते इकाना में मंगलवार को यह मुकाबला टशन भरा रहा। बताते चलें कि एलएसजी के पूर्व कप्तान इकाना स्टेडियम की खूबियों के साथ यहां के हर विकेट से वाकिफ हैं। इसी के चलते उन्होंने यहां आसानी से रन बटोरे।...