लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के अलग-अलग जिलों की बेसिक शिक्षा समितियों की लापरवाही से करोड़ों की गड़बड़ी प्रकाश में आई है। स्थानीय निधि लेखा परीक्षा की वर्ष 2021-22 की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार बेसिक शिक्षा समिति बस्ती द्वारा कोǒविड-19 के संक्रमण काल के दौरान ǒबिना परीक्षा कराए अनुदान के रूप में 3.03 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसी प्रकार से जीपीएफ अग्रिम में किस्तों की वसूली में विलम्ब किए जाने या वसूली नहीं किए जाने से एक़ करोड़ 44 हजार रुपये की आर्थिक क्षति का खुलासा किया गया है। वहीं बेसिक शिक्षा समिति सोनभद्रġ की ओर से साबरा खातून, सहायक अÚध्यापक को अनियमित रूप से वेतनवृद्धि दिए जाने के कारण 37,704 रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचा है। इसी जिले में उच्च प्रथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों...