अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में एसीएम को ज्ञापन दिया। थाना दादों ग्राम वीरपुर में विकास वाल्मीकि के घर में घुसकर मारपीट किए जाने का पदाधिकारियों ने विरोध किया। पीड़ित परिवार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मांग उठाई कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जाए। बिल्लू चौहान प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जिले में अप्रिय घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वाल्मीकि परिवारों के साथ हो रही है। विकास वाल्मीकि का परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार को अपनी जान माल का खतरा है। आनंद शास्त्री, बबलू कमल, अमरदीप, राहुल चेतन, दीपक वाल्मीकि, पप्पू चौहान, राजू भगत, अमर राजी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...