पटना, नवम्बर 28 -- खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने प्रखंडों के आउटडोर स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेवारी स्थानीय निकायों के जिम्मे करने को कहा है। मंत्री शुक्रवार को खेल विभाग की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने जिला एवं प्रमंडल मुख्यालय स्तर पर निर्मित खेल अवसंरचना की नियमित देखरेख पर विशेष जोर दिया। विभिन्न जिलों में उपलब्ध खेल प्रतिभा के अनुरूप खेल केंद्रों का विकास करने का निर्देश दिया, ताकि युवाओं को उनकी खेल विधा के अनुसार उपयुक्त सुविधाएं मिल सकें। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम परियोजना के अंतर्गत 257 स्टेडियम पूर्ण हो चुके हैं। 77 नए स्टेडियम स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री ने इनके रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों की ओर से सुनिश्चित करने पर बल दिया और कहा कि खेल क्लबों के माध्यम से इन अवसंरचनाओं को सक्रिय किया ज...