नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने मंगलवार को जिला और ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठकों का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों से लोगों से जुड़ने और स्थानीय योजनाएं तैयार करने का आग्रह किया। पवार ने वर्ली में धुले, नंदुरबार, रायगढ़, जलगांव, कोल्हापुर, नासिक और अहिल्यानगर जिलों के नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले सोमवार को मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए भी इसी तरह की बैठक हुई। राज्य में विभिन्न स्थानीय निकायों के चुनाव जनवरी 2026 तक पूरे होने हैं। इनमें बृहन्मुंबई नगर निगम भी शामिल है। पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान संगठनात्मक समन्वय को मजबूत करने, स्थानीय चुनौतियों का आकलन करने और राज्य एवं जिला इकाइयों के बीच संवाद बढ़ाने पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...