चम्पावत, मई 6 -- चम्पावत। छठे राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष एन रविशंकर ने स्थानीय निकायों से कर वसूली को प्रभावी बनाने को कहा है। उन्होंने राज्य को प्राप्त वित्तीय संसाधनों का सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। केंद्र और राज्य की योजनाओं के संचालन में समंवय पर जोर दिया। आयोग अध्यक्ष ने पिरुल ब्रिकेटिंग की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने और नगर निकायों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने चम्पावत मास्टर प्लान 2040 के तहत विभिन्न अवस्थापना आदि सुविधाओं को विकसित करने के लिए विकास कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे चम्पावत और लोहाघाट में भविष्य में विकास को सुनियोजित ढांचा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...