चम्पावत, अप्रैल 8 -- चम्पावत, संवाददाता। डीएम नवनीत पांडेय ने टनकपुर में प्रस्तावित शारदा कॉरिडोर की डीपीआर स्थानीय जरूरत के आधार पर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। ये निर्देश उन्होंने यहां हुई बैठक में कंसलटेंट कंपनी को दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में मंगलवार को हुई बैठक में डीएम ने शारदा कॉरिडोर के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने कंसलटेंट कंपनी शारदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि योजना में टनकपुर के आसपास के क्षेत्र पूर्णागिरी मंदिर, शारदा रिवर फ्रंट, बूम, चूका, श्रद्धा पथ आदि को शामिल किया गया है। बताया कि योजना से धार्मिक, साहसिक और ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही टनकपुर में रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। डी...