सीवान, जून 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली खुर्द में शुक्रवार को पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम सह रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। आईबी में प्रेसवार्ता कर बड़हरिया के राजद विधायक बच्चा पांडेय ने शनिवार को कहा कि पीएम व सीएम के कार्यक्रम को लेकर आयोजकों की तरफ से कहा जा रहा था कि यह सरकारी कार्यक्रम है। अबतक के सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाने का रिवाज है, लेकिन स्थानीय विधायक होने के बावजूद न कोई सूचना दी गई न बुलावा आया। इससे पता चलता है कि जब स्थानीय जनप्रतिनिधियेां का यह हाल है तो आम आदमी का क्या होगा। ऐसा करके लोकतंत्र का गला घोंटा गया है। उन्होंने कहा कि आगे से स्थानीय जनप्रतिनिधि अब सरकारी कार्यक्रमों का वॉक आउट करेंगे।...