गंगापार, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर ग्रामीणों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। मुख्य गंगाघाटो पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिसबल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। ठंड के बावजूद गंगा घाटो पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। विभिन्न गांवों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। क्षेत्र के लाक्षागृह, दुमदुमा, धोकरी, लीलापुर सहित स्थानीय गंगाघाटो पर स्थानीय लोगों ने डुबकी लगाई।स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर बैठे ब्राह्मणों, साधु-संतों को अंग वस्त्र, भोजन और कंबल आदि का वितरण किया। गंगा घाट जाने वाले मार्गो पर स्थानीय लोगों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। क्ष...