मधेपुरा, मई 19 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि । बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मधेपुरा, सहरसा का विभाग स्तरीय बैठक काआयोजन किया गया। बैठक में मधेपुरा उत्तर, मधेपुरा दक्षिण, सहरसा, बीरपुर, सिमराही के कार्यकताओं ने भाग लेकर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और सक्रियता का परिचय दिया। यह बैठक संगठनात्मक मजबूती और आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक में प्रवासी के रूप में राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ. निधि बहुगुणा की उपस्थिति रही। उन्होंने कार्यकताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने संगठनात्मक कार्य संस्कृति, महिला सहभागिता और युवा नेतृत्व के महत्व पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता ही संगठन की जड़ें मजबूत करते हैं और इन्हीं की सक्रियता से राष्ट्र निर्माण का सपना साक...