धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। आम बजट से कारोबारियों ने काफी उम्मीदें लगा रखी हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों की मार से बदहाल कारोबारियों को इसपर अंकुश लगने की उम्मीद है। कारोबारियों का कहना है कि ई-कॉमर्स कंपनियों के बढ़ते प्रभाव के कारण लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। इससे स्थानीय कारोबार लगातार बैठता जा रहा है। केंद्र सरकार ऑनलाइन बाजार को रोकने और स्थानीय कारोबारियों को राहत देने की दिशा में पहल करेगी। इसके अलावा आधारभूत संरचना के विकास, स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणा हो सकती है। कारोबारियों के मुताबिक केंद्र सरकार जीएसटी के सरलीकरण और उसके स्लैब में संशोधन करेगी। इनकम टैक्स का दायरा बढ़ने की भी उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...