बलिया, नवम्बर 3 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद के स्थापना दिवस (एक नवम्बर) के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय 'बलिया महोत्सव' के दूसरे दिन रविवार की शाम गंगा बहुउद्देशीय सभागार में स्थानीय कलाकारों ने संगीत की सुर सरिता बहाई। 'बलिया नाइट' के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत शिव तांडव स्तोत्र से हुई। इसमें नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर कलाकारों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसके बाद मंच पर आए छोटे-छोटे कलाकारों ने भक्ति गीत के जरिए दर्शकों में जोश भर दिया। नगर क्षेत्र के ही बच्चों की यह प्रस्तुति बेहद शानदार रही। शहर के निवासी शिवम मिश्र और उनके भाई ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झुमाया। शिवम के सुमिरन 'करले मन राम नाम का...' गाकर आध्यात्म में गोता लगवाया। राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने 'बागी बलिया' गीत पर न...