सिमडेगा, अक्टूबर 29 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बेलकुबा गांव में मंगलवार की रात रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी दीपक लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मौक़े पर छठी मैया क्लब बेलकुबा के सदस्यों ने दीपक लकड़ा को सम्मानित किया।इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीपक लकड़ा ने छठ महापर्व की बधाई दी। साथ ही छठ महापर्व की महता पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को एकजूट रहने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि समाज में फैल रही बुराईओं को दूर करने के लिए सभी लोगों का सहयोग जरुरी है। दीपक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन हमारी संस्कृति को बचाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने ...