मोतिहारी, फरवरी 18 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केसरिया महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर डीएम सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में सोमवार को डॉ राधाकृष्णन सभागार में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें विधान पार्षद खालिद अनवर, सुनील सिंह , केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा के प्रतिनिधि, एसडीओ चकिया सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। चकिया एसडीओ शिवानी ने केसरिया महोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई । उन्होंने बताया कि महोत्सव का आयोजन 20, 21 व 22 फरवरी को बौद्ध स्तूप केसरिया के पास कराया जाएगा। इसके लिए मंच व पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। 20 फरवरी को लोक गायिका मालिनी अवस्थी जलवा विखेरेगी 20 फरवरी को संध्या 4:00 बजे मुख्य अतिथि के आगमन व दीप प्रज्वलन के साथ महोत्सव का प्रारंभ होगा जिसमें बौद्ध भंते की ओर से बौद्ध स्तुति मं...