चम्पावत, नवम्बर 24 -- बनबसा, संवाददाता। टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी सभागार में सीएम धामी की पत्नी गीता धामी ने महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के तैयार किए हस्तशिल्प, स्थानीय उत्पाद और नवाचारों का निरीक्षण किया। सोमवार को गीता धामी ने महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प एवं स्थानीय उत्पादों के निर्माण से महिलाओं की आजीविका बढ़ रही है। कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार लखपति दीदी योजना, एसएचजी को बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जा रह है। इसके अलावा महिला के आर्थिक और सामाजिक सशक्ति के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस दौरान सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को उपहार सामग्री दी गई। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य, मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, पूर्व प्रदेश मंत्री हेमा...