पाकुड़, अक्टूबर 9 -- लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत कंसल्टेंट एवं राज्य नोडल अधिकारी सुचिष्मिता सेन गुप्ता ने कुंजबोना ग्राम पंचायत के आदिमजाति आदि सेवा केन्द्र, डांगापाड़ा भवन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद किया और ग्राम के विकास कार्यों की समीक्षा की। संवाद में उन्होंने स्थानीय उत्पादों के आय संवर्धन और विपणन की दिशा में ठोस पहल करने पर जोर दिया। उन्होंने आदि साथी और आदि सहयोगी के साथ बैठक कर विलेज एक्शन प्लान और ग्राम विकास नजरी नक्शा का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामवासियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने डांगापाड़ा ग्राम के विलेज एक्शन प्लान के तहत तै...