गोपालगंज, अगस्त 1 -- -उचकागांव में तीन दिवसीय आकांक्षी हाट व संपूर्णता अभियान का डीएम ने किया उद्घाटन -जीविका दीदियों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को मंच देना मुख्य उद्देश्य -बेहतर उत्पादों को नीति आयोग के लिए भेजेगा जिला प्रशासन, राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान फोटो नंबर 13:- उचकागांव के सद्भावना मंडप में आकांक्षी हाट व सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम पवन कुमार सिन्हा व अन्य | उचकागांव। एक संवाददाता ग्रामीण उत्पादों को बाजार से जोड़ने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में उचकागांव प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप में बुधवार को तीन दिवसीय आकांक्षी हाट एवं संपूर्णता अभियान सह सम्मान समारोह की शुरुआत हुई। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जीविका दीदियों और स्व...