नैनीताल, दिसम्बर 20 -- भवाली। रिवरसाइड फिएस्टा चाफ़ी मचान में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बीते शुक्रवार को दो दिवसीय जनता मिलन कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य अतिथि प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा रहे। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों में लगे उत्पादों का निरीक्षण कर जानकारी ली। कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हर कोई अपने स्तर से प्रयास करे। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उत्पादकों का उत्साह बढ़ता है। इस दौरान मुकेश दास, शैफाली दास सेमवाल, अखिलेश सेमवाल अक्की आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...