बलिया, अक्टूबर 9 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का आगाज गुरुवार को ऑफिसर्स क्लब में हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। 18 अक्तूबर तक चलने वाले इस मेला के जरिए स्वदेशी उत्पादों को पहचान तो मिलेगी ही, इससे जुड़ी महिलाओं और किसानों को नया बाजार भी उपलब्ध होगा। मेले में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई है। प्रभारी मंत्री ने इनका निरीक्षण भी किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी कि किसानों द्वारा उगाया गया अनाज भी बाजार में बिकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने असंभव को संभव कर दिखाया है। देश में एक करोड़ से अधिक स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं, जिनसे 10 करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं। जनधन योजना के तहत 54 करोड़ गरीब...