रिषिकेष, नवम्बर 19 -- स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर बुधवार को व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को जीआई टैग की महत्ता के बारे में बताया। बुधवार को माजरीग्रांट स्थित स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यू-कास्ट) देहरादून से प्राप्त ग्रांट के अंतर्गत इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. अभय श्रीवास्तव ने ज्योग्राफिकल इंडिकेशन टैग्स इनवैल्युएबल ट्रेजर्स ऑफ इंक्रेडिबल इंडिया विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीआई टैग किसी क्षेत्र विशेष में निर्मित उत्पाद की विशिष्ट पहचान, गुणवत्ता और प्रामाणिकता का प्रमाण होता है। उन्होंने कहा कि जीआई टैग ना केवल स्थानीय उत्पादों की प्रतिष्ठा बढ़ाता है...