मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्थानीय इलाकों में समुदाय के बीच जाकर बच्चे और शिक्षक साफ सफाई करेंगे ताकि लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैले। स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है। 16 से 30 सितंबर तक यह अभियान चलेगा। पहले दिन स्वच्छता के शपथ से इसकी शुरुआत होगी। स्वच्छता संबंधी आदतों को लेकर बच्चों को प्रेरित किया जाना है ताकि वे घर पर भी इन चीजों को शामिल करें। ये बच्चे खुद साफ सफाई को समझें, इसे लेकर समुदाय के बीच ये जाएंगे। साथ ही, बच्चों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। स्कूल के टूटे फर्नीचर व अन्य सामानों को किया जाएगा बाहर इस अभियान के दौरान सभी हेडमास्टर को निर्देश दिया गया है कि वे स्कूल के टूटे फूटे फर्नीचर और अन्य बेकार के सामान को बाहर करेंगे। अनुपयोगी सामानो...