मऊ, अगस्त 17 -- मऊ, संवाददाता। बाबा थानीदास अमिला स्थित उ.प्र. ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अनूप कुमार सिंह के स्थानान्तरण बलिया जिला होने के बाद भावभीनी विदाई दिया गया। बैंक कर्मचारियों ने बुके, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर विदाई दिया। स्थानान्तरित बैंक के प्रबंधक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें यहां पर कार्य करने के दौरान बहुत कुछ सीखने के लिए मिला है। उन्होंने कहा कि बैंक के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का यह कर्तव्य है कि वह अपने दायित्वों का इमानदारी के साथ निर्वहन करे। फील्ड अफसर दीपेन्द्र सिंह ने बैंक प्रबंधक के कार्यों की सराहना किया। इस अवसर पर बृजेश कुमार, रमेश कुमार, बैंक कैशियर प्रशांत कुमार, एडवोकेट प्रेम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...