पटना, मई 31 -- राज्य के स्थानांतरित एक लाख 30 हजार शिक्षकों को 20 जून तक स्कूल आवंटन हो जाएगा। उनको 30 जून के पहले हर हाल में योगदान कर लेना है। नए स्कूल में योगदान करते ही शिक्षक पुराने स्कूल से विरमित हो जाएंगे। ई-शिक्षा कोष के इनबॉक्स में शिक्षकों को स्कूल आवंटन की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को डीईओ कार्यालय का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। स्कूल आवंटन में गोपनीयता के साथ ही पारदर्शिता भी बरती जा रही है। शिक्षा की बात हर शनिवार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने यह जानकारी साझा की। बच्चों को किताब नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर एसीएस ने नाराजगी जताई। छुट्टी के पहले ही बच्चों को किताब मिलनी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की पहचान की जाएगी और बच्चों को छुट्टी से लौटते ही किताब उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही वैस...