मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना से स्थानांतरित होकर भोजपुर के बिहिया थाना में पोस्टेड दारोगा अकेले में महिला को मिलने का दबाव दे रहा है। वह महिला को आपत्तिजनक वीडियो और ऑडियो भी मैसेज में भेज रहा है। कॉल कर अश्लील बातें करता है। उसकी दर्जनों कॉल रिकॉर्डिंग महिला ने सेव कर रखी है। महिला ने दारोगा के करतूत की शिकायत ई-मेल से मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआईजी व भोजपुर एसपी से की है। इसके साथ ही सोमवार को साइबर थाने के पुलिसकर्मियों से मिलकर परेशानी से अवगत कराया है। उसने दारोगा की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिसकर्मियों को सुनाई है। उसने दारोगा की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई है। महिला ने बताया है कि उसने पति के खिलाफ सदर थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। उस केस में उक्त दारोगा आईओ बनाया गया था। इसी दौरान उसस...