गिरडीह, दिसम्बर 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला रजिस्ट्री कार्यालय की भूमि पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को स्थानांतरित किया जाएगा। इसके स्थानांतरित से पहले उक्त कार्यालय परिसर में जर्जर व पुराने भवन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है, ताकि भवन को क्षतिग्रस्त करने के बाद प्रतिमा को स्थानांतरित किया जा सकें। एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय के कॉर्नर की भूमि पर प्रतिमा को स्थानांतरित करने पर विचार हुआ है। इसपर बैठक में रायशुमारी भी हुई है। उक्त चयनित स्थल को विकसित करने की योजना है। प्रतिमा स्थान पर बैठक की व्यवस्था और इसके सौन्द्रर्यीकरण भी होंगे। स्थान भी फैलाव रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...