सीतापुर, जनवरी 7 -- सीतापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा बुधवार को संगठन के जिलाध्यक्ष रवींद्र दीक्षित के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित पत्र सौंपा गया। जिसमें अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत गैरजनपद को स्थानांतरित हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तक भेजने का अनुरोध किया। पत्र में बताया कि पटल सहायक को जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा पूर्व में मामले को लेकर निर्देशित भी किया गया है कि तत्काल सेवा पुस्तिकाएं संबंधित जनपद को भेजी जाएं। लेकिन कुछ विकास क्षेत्र की सेवा पुस्तिकाएं जिला मुख्यालय पर जमा हुई। वहीं कुछ विकास क्षेत्र से सेवा पुस्तिकाएं जिला मुख्यालय पर प्राप्त ही नहीं हुई। बताया कि जनपद से स्थानांतरित हुए सभी शिक्षक-शिक्षकाओं की सेवा पुस्तिका जनपद में कार्य करने की तिथि तक सत्यापित कर स...