जहानाबाद, जून 27 -- कुर्था, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय मानिकपुर में समारोह आयोजित कर शिक्षिका सुधा शर्मा एवं विनीता कुमारी को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने विदाई देते हुए कहा कि यह क्षण भावनाओं से भरा होता है , लेकिन यह और भी कठिन हो जाता है जब वह किसी ऐसे व्यक्ति की विदाई हो जो वर्षों तक हमारे जीवन और कार्य क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा रहा हो। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय निघवां के प्रधानाचार्य डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद भास्कर ने कहा कि विदाई एक सामान्य प्रक्रिया है जो हर संस्था में होती है और सभी लोगो को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। उन्होंने दोनों शिक्षिकाओं को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शेष कार्य के लिए बधाई दी। वही शिक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज ने उनके विद्यालय में योगदान को सराहा। द...