अररिया, जनवरी 14 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड के मध्य विद्यालय चौरी बरदबट्टा में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह विद्यालय की विशिष्ट शिक्षिका नूतन कुमारी का स्थानांतरण उनके गृह जिला खगड़िया में होने के उपरांत किया गया। शिक्षिका नूतन कुमारी विद्यालय में लगातार 20 वर्षों से कार्यरत थी। समारोह में पलासी प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने शिक्षक को अपने गृह जिला मै कार्य करने घर के पास जाने की बधाई दी। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजनंद मंडल, शिक्षक निवास कुमार झा, प्रमोद जी, शंकर जी, वरीय शिक्षक उमेश कुमार साह, पारुल, पटेल, रीना, ऊषा, नम्रता विमल एवं ग्रामीण सेवानिवृत्त निवृत्त शिक्षिका प्रमिला देवी व जवाहर लाल चौरसिया आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...