गिरडीह, सितम्बर 5 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितरडीह में गुरुवार को शिक्षक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार, ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने स्थानांतरित शिक्षक महेंद्र साव को फूल-माला भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन कुमार ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सुबोध राय, मुखिया प्रतिनिधि नसीम राही, राजू पाण्डेय, पंचायत समिति सदस्य रंजीत साव तथा पूर्व शिक्षक श्याम सुन्दर राय, मंजू कुमार उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि महेंद्र साव ने शिक्षा के क्षेत्र में जिस ईमानदारी और समर्पण से सेवा दी है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। बच्चों वा ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्र साव हमेशा गांव-समाज के साथ...