जहानाबाद, जून 25 -- कुर्था, एकसंवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में बुधवार को स्थानांतरित शिक्षक टिंकू कुमार के सम्मान में विदाई समारोह विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद भास्कर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर भास्कर ने कहा कि विदाई का पल बहुत ही भावुक होता है। शिक्षक टिंकू कुमार काफी सरल स्वभाव के मेहनती एवं लग्नशील व्यक्ति रहे हैं।विद्यालय के सभी कार्यों में प्रधानाध्यापक का काफी सहयोग किए। बच्चों को काफी लगन एवं मेहनत से अध्ययन अध्यापन कार्य किये है। वह काफी कर्मठ एवं लगनशील व्यक्ति हैं। उन्होंने पठन-पाठन सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन काफी बेहतर ढंग से किया है। वही टिंकू कुमार ने बच्चों से कहा कि आप लोग अनुशासित होकर खूब मन लगाकर पढ़ाई करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर ...